10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धावा दल ने किया सरोज मेडिकल हॉल पर छापामारी

धावा दल ने किया सरोज मेडिकल हॉल पर छापामारी जांच के लिए कई नमूनेे जब्तजब्त दवा भेजा जायेगा लेबोरेटरीबेनीपुर के सात दुकानों में छापामारीफोटो- 21, परिचय- शहर के बेंता स्थित दवा दुकान पर छापा मारते अधिकारी.फोटो- 26 परिचय- बेनीपुर में दवा दुकान छापामारी धावा दलबेनीपुर/दरभंगा : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर औषधि […]

धावा दल ने किया सरोज मेडिकल हॉल पर छापामारी जांच के लिए कई नमूनेे जब्तजब्त दवा भेजा जायेगा लेबोरेटरीबेनीपुर के सात दुकानों में छापामारीफोटो- 21, परिचय- शहर के बेंता स्थित दवा दुकान पर छापा मारते अधिकारी.फोटो- 26 परिचय- बेनीपुर में दवा दुकान छापामारी धावा दलबेनीपुर/दरभंगा : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर औषधि निरीक्षकों के धावा दल के लगातार छापामारी से अवैध दवा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी शहर के बेंता स्थित सरोज मेडिकल हॉल और बेनीपुर में कई दवा दुकानों पर छापामारी की गयी. औषधि निरीक्षक के एक धावा दल ने शाम के पांच बजे से सरोज मेडिकल हॉल पर छापामारी की. यह छापामारी रात के 8 बजे तक चला. जानकार सूत्रों के अनुसार इस छापामारी में बिना पूर्जे के कई दवाओं के साथ मिस्ट ब्रांड की भी दवाएं पाये गये हैं. धावा दल ने बिक्री की गयी दवाओं का मिलान थो विक्रेता के लिए गय दवाओं के पूर्जों से किया गया. स्टॉक रजिस्टर से दुकान के दवाओं को भी मिलान किया गया. इसके अलावा फार्मासिस्ट, फ्रीज और जीवन रक्षक दवाओं के मानकों की गहन जांच की गयी. समाचार लिखे जाने तक धावा दल का छापामारी जारी था. धावा दल में क्षेत्रीय लाइसेंस अधिकारी रवींंद्र कुमार सिंहा ,औषधि निरीक्षक शिव नारायण प्रसाद, अरुण कुमार और विनिता कुमारी शामिल थीं. बेनीपुर प्रतिनिधि के अनुसार औषधि निगरानी विभाग के दलों ने शुक्रवार को बेनीपुर भगत चौक स्थित कई दवा दुकानों में छापामारी कर गहन जांच की. बाजार मे औषधि निगरानी दल के आने की सूचना मिलते ही अधिकांश दवा दुकानदार सटर गिरा गायब हो गये. धावा दल के सदस्यों ने भगत चौक पर पहुंचते ही मां अंबे मेडिकल, गंगा मेडिकल, भवानी मेडिकल, सरोवर मेडिकल, सुधी फर्मा एवं कंचन मेडिकल को अपने कब्जे में कर सर्व प्रथम गंगा मेेडिकल एवं भवानी मेडिकल की गहन जांच की. सामाचार लिखे जाने तक गंगा एवं भवानी में जांच चल रही थी. जांच दल में तैनात दंडाधिकारी सह सदर प्रखंड के सांख्यिकी अधिकारी मनींद्र कुमार ने कहा कि इन दोनों दुकान से अभी तक कई दवा जांच के लिए जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है. उन्हाेंने कहा कि सरोवर मेडिकल एवं मां अंबे के प्रोपराइटर जांच दल के आने के बाद से गायब हैं. जांच दल में दंडाधिकारी के अलावा औषधि निरीक्षक हरीनारायण सहनी, सुशील कुमार एवं शैलेंद्र कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें