दुकान तोड़ 12 हजार नकदी समेत सामान की चोरी
दुकान तोड़ 12 हजार नकदी समेत सामान की चोरी शक के आधार पर पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में अलीनगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित हिन्दुस्तान होटल में गत रात चोरों ने एस्बेस्टस तोड़कर 12 हजार नगद सहित कुछ सामान चोरी कर ली. हालांकि अलीनगर पुलिस तीन युवकों को हिरासत में […]
दुकान तोड़ 12 हजार नकदी समेत सामान की चोरी शक के आधार पर पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में अलीनगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित हिन्दुस्तान होटल में गत रात चोरों ने एस्बेस्टस तोड़कर 12 हजार नगद सहित कुछ सामान चोरी कर ली. हालांकि अलीनगर पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उल्लेखनिय है कि 11 दिसंबर की रात पकड़ी चौक पर स्थित हिन्दुस्तान जलपान गृह से अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस तोड़कर चोरी कर ली. इसकी जानकारी तब हुई जब होटल के मालिक भगवान दा साहु सुबह दुकान को सुबह खोलने गये. दुकान की स्थिति देख अलीनगर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस ने होटल की जांच करने के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ कर समस्तीपुर जिला के चैता गांव निवासी धीरज कुमार, मिल्की गांव निवासी प्रभाश कुमार तथा मुरारी कुमार को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है.