ट्रक की ठोकर से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी
ट्रक की ठोकर से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी चालक को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले मनीगाछी. शुक्रवार की देर रात एनएच 57 के टोल प्लाजा के नजदीक राजे चौक पर तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से अलीनगर प्रखंड के मिलकी गांव की छ: वर्षीया पूजा कुमारी […]
ट्रक की ठोकर से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी चालक को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले मनीगाछी. शुक्रवार की देर रात एनएच 57 के टोल प्लाजा के नजदीक राजे चौक पर तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से अलीनगर प्रखंड के मिलकी गांव की छ: वर्षीया पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. आरजे 02जी.बी.215 ट्रक जो राजस्थान के अलवर जिला से पश्चिम बंगाल के फाला काटा की ओर जा रहा था. घायल बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत डीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना के बाद उग्र भीड़ ने चालक अलवर जिला के मो. छोटे खां के पुत्र मो. रमजान को पकड़ का पुलिस के हवाले कर दिया. खलासी फरार बताया जाता है. मारवल टायल्स से भरा 18 चक्का ट्रक को थाना पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है.