ब्लॉक से हटाया गया अतक्रिमण

ब्लाॅक से हटाया गया अतिक्रमण फोटो::बिरौल. प्रखंड मुख्यालय में अंचल प्रशासन का डंडा दिन भर चलता रहा. सीओ सूर्यकांत स्वयं इसका नेतृत्व कर रहे थे. अधिवक्ताओं के ठहराव स्थल को छोड़ अंचल प्रशासन ने परिसर से सभी दुकानों को खाली करवा दिया था. इसका छोटे छोटे दुकानदारों ने विरोध किया. परंतु सीओ एक की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

ब्लाॅक से हटाया गया अतिक्रमण फोटो::बिरौल. प्रखंड मुख्यालय में अंचल प्रशासन का डंडा दिन भर चलता रहा. सीओ सूर्यकांत स्वयं इसका नेतृत्व कर रहे थे. अधिवक्ताओं के ठहराव स्थल को छोड़ अंचल प्रशासन ने परिसर से सभी दुकानों को खाली करवा दिया था. इसका छोटे छोटे दुकानदारों ने विरोध किया. परंतु सीओ एक की भी बात नहीं सुने. मालूम हो कि प्रखंड परिसर में चाय,पान, टंकण जैसे कई दुकानों को हटवाया गया. यह सब एक चाचा-भतीजे की लड़ाई से हुई. दुकानदार बंगटू चाय नास्ता वाले का कहना था कि इसी दुकान पर पूरा परिवार आश्रित है. प्रशासन इन गरीबों के दु:ख दर्द को भी सुने और परिसर में नहीं तो कहीं दूसरी जगह दुकान लगाने के लिए दे. ताकि अपने परिवार और बाल बच्चे की पढ़ाई किसी तरह से करवा सके. इधर कई दुकानदारों का कहना था कि चाचा-भतीजे के झंझट से सीओ यहां के व्यवसायियों से नाराज हो गये थे. ये चाचा भतीजे अपनी दुकानों को लेकर प्रत्येक दिन लड़ते-झगड़ते थे.आज इसी का नतीजा है कि प्रखंड परिसर से सभी दुकानाें को खाली करवा दिया गया. इधर स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रदीप यादव, राज कुमार सिंह सहित ने बताया कि गरीबों की रोजी रोटी इसी से चलती है. इसके लिए मंत्री मदन सहनी और एमएलसी सुनील सिंह को अवगत कराकर समस्या का हल करवाया जायेगा. इस बाबत पूछे जाने पर सीओ सूर्यकांत ने बताया कि न्यायालय एवं सरकार के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version