कैंपस- विवि परिसर मेें स्मोक फ्री जोन का लगेगा बोर्ड

कैंपस- विवि परिसर मेें स्मोक फ्री जोन का लगेगा बोर्ड लावारिस पशुओं के मालिकों पर लगेगा जुर्मानादरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने शनिवार को विवि मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर के सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई सहित कई निर्देश दिये. उन्होंने स्मोक फ्री जोन लिखा मेटल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:09 PM

कैंपस- विवि परिसर मेें स्मोक फ्री जोन का लगेगा बोर्ड लावारिस पशुओं के मालिकों पर लगेगा जुर्मानादरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने शनिवार को विवि मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर के सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई सहित कई निर्देश दिये. उन्होंने स्मोक फ्री जोन लिखा मेटल का चार्ट बनवाने और उसे मुख्यालय भवन नरगौना परिसर, सेंट्रल लाईब्रेरी परिसर एवं परीक्षा विभाग के भवन के निकट लगवाने का निर्देश दिया. वहीं एंटी रैगिंग लिखा मेटल के तीन बोर्ड लिखवा कर उसे नरगौना परिसर, प्रबंधन विभाग परिसर एवं सेेंट्रल लाईब्रेरी परिसर में लगवाने का निर्देश दिया. मनोकामना मंदिर के दक्षिण स्थित तालाब किनारे संस्कार कार्य करनेवालों को 100 रुपये का रशीद कटवाने के बाद उक्त स्थल का उपयोग किये जाने का भी निर्देश दिया है. उस परिसर में चार पहिया वाहन पार्किंग करनेवालों से 5 रुपया प्रतिघंटा एवं दो पहिया वाहन लगाने वालों से एक रुपया प्रतिघंटा शुल्क लिये जाने का आदेश दिया है. विवि मुख्यालय परिसर के खुली जगह में पेशाब करते पकड़े जाने वालों से 200 रुपये, यत्र-तत्र घूमते बकरी पकड़े जाने पर उसके मालिक से 500 रुपये तथा गाय-भैंस जैसे पालतू जानवर पकड़े जाने पर 1000 रुपये जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया है. विवि परिसर के आवास में रहनेवाले वैसे शिक्षाकर्मियों जो पशु पालते हैं उन्हें विवि परिसर में पशुपालने पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है. इसमें जो शिक्षाकर्मी आदेश नहीं मानेंगे उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के क्रम में अष्टपहल शिला देखने एआईएच विभाग भी गये जहां पहुंच शिला को देखा एवं उस पर अंकित अनुवाद किया हुआ कागज को भी पढ़ा तथा इसके सुरक्षा व रख-रखाव के बावत स्टेट ऑर्कोलॉजी विभाग को पत्र भेजने का निर्देश उस विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन मोहन मिश्रा को दिया.

Next Article

Exit mobile version