17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी फसल क्षति मुआवजा लेने वालों पर होगा केस

फर्जी फसल क्षति मुआवजा लेने वालों पर होगा केस48 घंटे का दिया गया अल्टीमेटम बहादुरपुर. फर्जी तरीके से फसल क्षति मुआवजा का उठाव करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. ऐसे सभी कथित किसानों से विभाग राशि वापस लेगा. साथ ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शिकायत मिलने पर फर्जीवाड़े से पर्दा उठने के बाद जिलाधिकारी […]

फर्जी फसल क्षति मुआवजा लेने वालों पर होगा केस48 घंटे का दिया गया अल्टीमेटम बहादुरपुर. फर्जी तरीके से फसल क्षति मुआवजा का उठाव करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. ऐसे सभी कथित किसानों से विभाग राशि वापस लेगा. साथ ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शिकायत मिलने पर फर्जीवाड़े से पर्दा उठने के बाद जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने इसे गंभीरता से लिया है. डीएम ने ऐसे जालसाजों पर कार्रवाई का निर्देश बीडीओ को दिया है. बीडीओ अविनाश कुमार ने डीएम के निर्देश के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत प्रखंड के उघरा निवासी नारायणजी झा तथा इनके परिवार के दो अन्य सदस्य को राशि वापस करने का नोटिस दिया गया है. इन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. साथ ही प्रखंड के तीन अन्य पंचायतों में भी फर्जीवाड़ा करने वालों को नोटिस भेजा जा रहा है. इससे गलत कागजात जमा कर फसल क्षति मुआवजा उठाव कर विभाग को चपत लगाने वालों में हड़कंप मच गयी है. यह है मामला 8 अगस्त 2015 को माकपा कार्यकर्ताओं ने बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में फसल क्षति का मुआवजा वितरण में फर्जी करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन पर बैठ गया था. इसी दौरान उघरा पंचायत के रामसुदिष्ट झा ने नारायण झा के द्वारा गलत ढंग से राशि उठाने को लेकर डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया था. इसी आलोक में जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया था. जांच की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गयी है. नारायणजी झा पर स्वयं, उनकी पत्नी एवं उनके पुत्र पर 54 हजार रुपये उठाव करने का आरोप लगाया गया है. इन किसानों को मिला नोटिस प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में से उघरा पंचायत सहित तीन अन्य पंचायतों के किसानों पर नाेटिस भेजा जा रहा है. इसमें खराजपुर के राजा राय, नीलम देवी, राम एकबाल यादव, जयकुमारी देवी, रामाकांत निराला, कांति देवी, पिड़री पंचायत के नागेंद्र यादव, दामोदर यादव, रामाशंकर सहनी, रामविलास गिरि, राजीव गिरि, संतोष गिरि, रामबाबू यादव, अनिल कुमार यादव, बनारसी सहनी, रौशन गिरि तथा रामभद्रपुर पंचायत के गुणानंद झा, अस्मिता देवी, पूनम देवी, रामशरण झा, विमलेश झा, गुणेश कुमार झा, चंद्रशेखर झा, सरिता देवी, हृदय नारायण झा, फुलेश्वर सिंह, प्रमिला देवी, शिव कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद सिंह, सुमन प्रसाद सिंह, भोला सिंह एवं उमा देवी शामिल हैं. कहते हैं अधिकारी बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी को नोटिस भेजा जा रहा है. अगर 48 घंटे के अंदर राशि वापस नहीं करते हैं तो ऐसे किसानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में लगभग 53 सौ किसानों के बीच फसल क्षति मुआवजा का वितरण आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें