होटल से शराब जब्त, दो गिरफ्तार
होटल से शराब जब्त, दो गिरफ्तार केवटी. थाना क्षेत्र के लहवार-चक्का एवं मझिगामा गांव में स्थानीय पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान छापामारी कर चाय-नाश्ता दुकानों से 400 एमएल के 108 बोतल देसी, 180 एमएल की 6 बोतल विदेशी शराब जब्त किया. लहवार चक्का गांव निवसी जीतन चौपाल, रामचंद्र चौपाल, जयशेखर साहु एवं मझिगामा गांव […]
होटल से शराब जब्त, दो गिरफ्तार केवटी. थाना क्षेत्र के लहवार-चक्का एवं मझिगामा गांव में स्थानीय पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान छापामारी कर चाय-नाश्ता दुकानों से 400 एमएल के 108 बोतल देसी, 180 एमएल की 6 बोतल विदेशी शराब जब्त किया. लहवार चक्का गांव निवसी जीतन चौपाल, रामचंद्र चौपाल, जयशेखर साहु एवं मझिगामा गांव निवासी भोला महतोको जब्त शराब के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्पाद अधीक्षक कार्यालय भेज दिया गया.