अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22-23 को मुंबई में
अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22-23 को मुंबई में दरभंगा. विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 22 व 23 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन होगा. इस बार महाराष्ट्र के मुंबई में इसका आयोजन हो रहा है. संविधान की आठवीं अनुसूची में मैथिली के शामिल किये जाने के उपलक्ष्य में मैथिली अधिकार दिवस के रूप में संस्थान […]
अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन 22-23 को मुंबई में दरभंगा. विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 22 व 23 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन होगा. इस बार महाराष्ट्र के मुंबई में इसका आयोजन हो रहा है. संविधान की आठवीं अनुसूची में मैथिली के शामिल किये जाने के उपलक्ष्य में मैथिली अधिकार दिवस के रूप में संस्थान इसका आयोजन करता आ रहा है. इसमें संविधान की विभिन्न 24 भारतीय भाषाओं के चयनित साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मेलन के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कला व साहित्य के विभिन्न हस्ताक्षर के शामिल होने के आसार हैं. उसमें लनामिवि व कासिंदसं विवि के कुलपति क्रमश: डॉ साकेत कुशवाहा व डॉ देवनारायण झा भी उद्घाटक के रूप में शामिल होंगे.