हर क्षण करें भगवान का सुमिरन
हर क्षण करें भगवान का सुमिरन बहादुरपुर : बीएमपी 13 के समीप कबीरचक में चल रहे भागवत कथा में कथा मर्मश्र वेदानंद शास्त्री ने सुदामा चरित्र पर प्रवचन करते हुए कहा कि रीतियां अलग हो सकती हैं लेकिन चरित्र का निर्माण होना सभी के मूल में है. उन्होंने मोक्ष प्राप्ति का मार्ग ईश सुमिरन को […]
हर क्षण करें भगवान का सुमिरन बहादुरपुर : बीएमपी 13 के समीप कबीरचक में चल रहे भागवत कथा में कथा मर्मश्र वेदानंद शास्त्री ने सुदामा चरित्र पर प्रवचन करते हुए कहा कि रीतियां अलग हो सकती हैं लेकिन चरित्र का निर्माण होना सभी के मूल में है. उन्होंने मोक्ष प्राप्ति का मार्ग ईश सुमिरन को बताते हुए कहा कि हर क्षण भगवान का सुमिरन लोगों को करना चाहिए. मौके पर सुदामा प्रसंग पर झांकी की भी प्रस्तुति की गयी.