एचएम पद पर पदस्थापन को ले अनशन 15 से

एचएम पद पर पदस्थापन को ले अनशन 15 से दरभंगा. मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर पदस्थापन के लिए मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ डीइओ कार्यालय पर 15 दिसंबर से आमरण अनशन करेगा. संघ के सचिव कमलेश यादव ने इस आशय की सूचना डीइओ कार्यालय को हस्तगत कराया है. श्री यादव ने गत 8 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:58 PM

एचएम पद पर पदस्थापन को ले अनशन 15 से दरभंगा. मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर पदस्थापन के लिए मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ डीइओ कार्यालय पर 15 दिसंबर से आमरण अनशन करेगा. संघ के सचिव कमलेश यादव ने इस आशय की सूचना डीइओ कार्यालय को हस्तगत कराया है. श्री यादव ने गत 8 दिसंबर को धरना के बाद लिखित समझौता का हवाला दिया है. जिसमें पटना उच्च न्यायालय के निर्णय की सच्ची प्रति उपलब्ध कराने पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था. श्री यादव का कहना है कि उक्त आदेश की कॉपी 10 दिसंबर को उपलब्ध करा दिया गया है. उच्च न्यायालय का आदेश भी प्राप्त है. ऐसे में विभागीय नियम से पदस्थापन के लिए पांच दिनों का वक्त काफी है. जबकि इससे न केवल शिक्षकों को 7 वें वेतन आयोग के सिफारिश का लाभ मिल सकेगा. बल्कि एक मुश्त 400 मध्य विद्यालयों को पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक मिल जायेगा. जिसका सीधा असर विद्यालय शिक्षा में गुणवत्ता पर भी पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version