मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी
मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी सिंहवाड़ा : सिमरी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राम प्रीत राम की पत्नी राजकली देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि वह अपना पेड़ काट रही थी. इसी बीच पड़ोसी राजन राम गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा. जब उसकी पुत्री रंजन देवी बीच बचाब करने गयी […]
मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी सिंहवाड़ा : सिमरी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी राम प्रीत राम की पत्नी राजकली देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि वह अपना पेड़ काट रही थी. इसी बीच पड़ोसी राजन राम गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा. जब उसकी पुत्री रंजन देवी बीच बचाब करने गयी तो उस पर भी कुल्हारी से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गयी. जख्मियाें का इलाज सिंहवाड़ा पीएचसी मे कराया गया. वही राजकली के आवेदन पर राजन राम , पवित्तर राम एवं उनकी पत्नि सुदामा देवी सहित पांच लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान कर रही है.