क-ैंपस- एआइडीएसओ ने मनाया प्रतिवाद दिवस

क-ैंपस- एआइडीएसओ ने मनाया प्रतिवाद दिवस फोटो: 3 दरभंगा : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जिला कमिटी कीओर से संगठन के कार्यकर्त्ताओंने लनामिवि विवि परिसर में डब्ल्यूटीओ में पेश किये जानेवाले शिक्षा प्रस्ताव की प्रतिलिपि को जलाकर अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस मनाया. इसके पश्चात सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सह राजोपाध्यक्ष लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 9:36 PM

क-ैंपस- एआइडीएसओ ने मनाया प्रतिवाद दिवस फोटो: 3 दरभंगा : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जिला कमिटी कीओर से संगठन के कार्यकर्त्ताओंने लनामिवि विवि परिसर में डब्ल्यूटीओ में पेश किये जानेवाले शिक्षा प्रस्ताव की प्रतिलिपि को जलाकर अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस मनाया. इसके पश्चात सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सह राजोपाध्यक्ष लाल कुमार ने कहा कि भारत सरकार शिक्षा पर खर्च की अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ने की नियत से शिक्षा के निजीकरण की नीति को लागू करने के लिए 15-18 दिसंबर को नैरोबी (केन्या) में समझौता करने जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा गैट्स के अंतर्गत आ जायेगी तो शिक्षा जनवादी अधिकार नहीं रह जायेगा. यह कानूनी तौर पर शिक्षा एक वैश्विक उत्पादन के रुप मंे रुपांतरित हो जायेगा. डब्लयूटीओ के अंतर्गत शिक्षण संस्थान भी उन्हीं नियमों से संचालित होगी जिससे उद्योग संचालित होते हैं. अध्यक्षीय संबोधन में अमित कुमार ठाकुरने कहा कि भारत सरकार एक ओर शिक्षा के बजट में कटौती कर रही है वहीं दूसरी ओर छात्रों को मूल शिक्षा से दूर कर रही है. ताकि छात्रों में जनवादी ज्ञान पैदा न हो सके. अन्यवक्ताओं में ललित कुमार, हरेराम राज, अनिल, संतोष, सुनील ,शंभु, रामबाबू, बेचन, विजय, चंद्रकिशोर भारती, ब्रजेश, प्रकाश आदि ने विचार रखा.

Next Article

Exit mobile version