एचएम पद पर पदस्थापन प्रक्रिया से लिपिक को मुक्त करने की मांग

एचएम पद पर पदस्थापन प्रक्रिया से लिपिक को मुक्त करने की मांग दरभंगा : मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक संघ ने मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापन प्रक्रिया से लिपिक सीताराम झा एवं अन्य को अलग करने की मांग र्डीएम से किया है. संघ के सचिव कमलेश यादव ने ज्ञापन में कहा है कि श्री झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:26 PM

एचएम पद पर पदस्थापन प्रक्रिया से लिपिक को मुक्त करने की मांग दरभंगा : मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक संघ ने मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापन प्रक्रिया से लिपिक सीताराम झा एवं अन्य को अलग करने की मांग र्डीएम से किया है. संघ के सचिव कमलेश यादव ने ज्ञापन में कहा है कि श्री झा पैरवी एवं पहुंच के बदौलत वर्षों से स्थापना कार्यालय में जमे है तथा इनके मनमानी के कारण शिक्षकों कके विभागीय काम मे प्राय: अड़ंगा लगता है जबकि दूसी ओर पैसे लेकर नियमों की धज्जियां उड़ायी जाती है. श्री झा वर्त्तमान में अपीलीय प्राधिकार में है इसके बावजूद स्थापना कार्यालय का बड़ाबाबू बने हुए है. जिसके कारण नियोजन के फर्जीवाड़ा में भ हाथ रहा है. वहीं दूसरी ओर स्थापना कार्यालय में बड़ाबाबू अनंत नारायण झा के पदस्थापित होने के बावजूद इनके स्तर से कोई संचिका संपादित नहीं होता है तथा प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, पवन कु मार आदि लिपिक को कोई जिम्मेवारी नही दी गयी है. जिलाधिकारी से संपूर्ण समितियों पर उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई कीमांग की है.

Next Article

Exit mobile version