पक्षकारों के लिए की गयी थी विशेष व्यवस्था

दरभंगा : लोक आदालत में आनेवाले पक्षकारों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. पक्षकारों को समुचित सुविधा देने के लिए न्यायालय परिसर में तीन पूछताछ केंद्र बनाये गये थे. जहां लोग अपने मुकदमा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित बेंच पर पहुंचते थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 1:47 AM

दरभंगा : लोक आदालत में आनेवाले पक्षकारों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. पक्षकारों को समुचित सुविधा देने के लिए न्यायालय परिसर में तीन पूछताछ केंद्र बनाये गये थे. जहां लोग अपने मुकदमा के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित बेंच पर पहुंचते थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुनील कुमार पनवार के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्यक्रम चल रहा था.

जिला जज श्री पनवार स्वयं विभिन्न बेंचों का मुआयना कर रहे थे. प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार गुप्ता, भी आयोजन का जायजा ले रहे थे. श्री गुप्ता उपस्थित पक्षकार का समुचित सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे थे. उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी भी पूरी मुश्तैदी से पक्षकारों को सहयोग कर रहे थे. न्यायालय परिसर में पक्षकारों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था के साथ साथ पेय जल, प्राथमिक उपचार की सुविधा, सुरक्षा की व्यवस्था, पूछताछ केंद्र आदि बनाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version