मारपीट का दो आरोपित गिरफ्तार
मारपीट का दो आरोपित गिरफ्तार तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव से सकतपुर पुलिस ने लक्ष्मण राय और सियालाल राय को गिरफतार कर लिया. दोनो सकतपुर थाना कांड स0 71/2015 के नामजद अभियुक्त हैं. सकतपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की मारपीट करने को लेकर लगमा गांव निवासी खुशीलाल चौधरी ने पांच लोगों को […]
मारपीट का दो आरोपित गिरफ्तार तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव से सकतपुर पुलिस ने लक्ष्मण राय और सियालाल राय को गिरफतार कर लिया. दोनो सकतपुर थाना कांड स0 71/2015 के नामजद अभियुक्त हैं. सकतपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की मारपीट करने को लेकर लगमा गांव निवासी खुशीलाल चौधरी ने पांच लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी था. आरोपित पांच में से दो को हिरासत में लिया गया है जबकि तीन अब भी फरार है.