साहसिक खेलों के नाम हुआ रविवार,हुई प्रतियोगिता

साहसिक खेलों के नाम हुआ रविवार,हुई प्रतियोगिता पाराग्लाइडिंग, मोटरबोट सर्फिंग, रायफल शूटिंग का उठाया लुत्फमिथिला पेंटिंग्स एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन फोटो- 7 व 23परिचय- मोटरबोट और बनाना राइड का नजारा एवं पारााग्लाइडिंग करते बच्चे,दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव का दूसरा दिन रविवार आयोजित किये गये साहसिक खेलों का रहा. वहीं मिथिला पेंटिंग्स एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

साहसिक खेलों के नाम हुआ रविवार,हुई प्रतियोगिता पाराग्लाइडिंग, मोटरबोट सर्फिंग, रायफल शूटिंग का उठाया लुत्फमिथिला पेंटिंग्स एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन फोटो- 7 व 23परिचय- मोटरबोट और बनाना राइड का नजारा एवं पारााग्लाइडिंग करते बच्चे,दरभंगा : मिथिला लोक उत्सव का दूसरा दिन रविवार आयोजित किये गये साहसिक खेलों का रहा. वहीं मिथिला पेंटिंग्स एवं स्कूली बच्चों की चित्रांकन प्रतियोगिता की धूम रही. नेहरू स्टेडियम में दोपहर धूप खिलने पर प्रतियोगिता आरंभ हो सकी. जबकि रविवार को राज मैदान (इंद्रभवन)में पाराग्लाइडिंग का लुत्फ बच्चों व बड़ों ने उठाया. बच्चों ने भी इस खेल में जमकर हिस्सा लिया. उधर रायफल सूटिंग और तीरंदाजी के खेल में भी लोगों का झुकाव रहा. निर्धारित शुल्क चुकाकर शहरवासियों ने इन खेलों का भरपूर आनंद लिया. कुहासे के बाद खिली धूप , नौका विहार में उमड़े लोगदरभंगा : रविवार की सुबह कुहासे की चादर में लिपटी रही. लोग घरों में दुबकने को विवश रहे. दोपहर में जब धूप से लोगों को राहत मिले तो लोगों ने हराही तालाब का रुख किया. मौका था मिथिला लोक उत्सव के अवसर पर हराही पोखर में नौका विहार के आयोजन का. नौका विहार में मोटर बोट सर्फिंग, बनाना राइड सर्फिंग के साथ साथ नौकायन के भी इंतजाम थे. नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों की देखरेख में आयोजित की गयी इन साहसिक खेलों में भाग लेने को दोपहर से देर शाम तक जुटे रहे. परिवार के साथ शहरवासियों को ऐसे साहसिक आयोजनों में भाग लेने का अवसर कभी कभार ही मिलता है. इस दौरान गोताखोरों की भी व्यवस्था की गयी थी.मम्मी-मम्मी मुझे भी बनाना राइड करनी हैफोटो-16परिचय- हराही में बनाना बोटिंग का मजा लेते बच्चेदरभंगा : समय दोपहर के दो बजे रहे हैं. अपने माता पिता के साथ दो बच्चे हराही तलाब के किनारे बने स्टॉल पर पहुंचे हैं. बच्चे बड़े उत्साह से मोटरबोट और बनाना राइड सर्फिंग को देखते रहे हैं. अचानक 10 वर्षीय बच्ची मचलकर कहती है मम्मी-मम्मी मुझे भी वोटिंग करनी हैं. उसकी बात सुनकर उसका बड़ा भाई बनाना राइड सर्फिंग की जिद कर उठा. काफी समझाने बुझाने के बाद भी वह नहीं मानी तो थक हार कर उनके माता पिता ने बनाना राइड सर्फिंग का टिक कटवाया और खुद भी सर्फिंग की और बच्चों का भी सर्फिंग करायी. सर्फिंग के बाद वापस लौटने पर बच्चों की खुशी का ठिकाना न था. उछलकर खुशी का इजहार करते हुए उसने कहा-अंकल बहुत मजा आया. यह खेल तो हमेशा होना चाहिए. पेटिंग प्रतियोगिता का डीएम ने किया उद्घाटन फोटो- 10 व 11परिचय- पेटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन करते बच्चे, उपस्थित डीएम बाला मुरुगन डी एवं अन्य एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते स्कूली बच्चे.नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्कूली बच्चों के पेंटिंग प्रतियोगिता रविवार को धूप निकलने के बाद दोपहर में शुुरू हुई. इसका विधिवत उद्घाटन डीएम बाला मुरुगन डी की मौजूदगी में स्कूली बच्चों के हाथों कराया गया. प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम के हॉल में किया गया. कुहासे की वजह से नेहरू स्टेडियम में आम लोगों की उपस्थिति प्रभावित हुई. स्टॉलों पर भी दोपहर बाद ही लोग पहुंच सके. पेंटिंग प्रतियोगिता में तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. भाया मोटरबोट की सवारी, तिरंदाजी नहींहराही पोखर में आयोजित मोटरबोट पर सैर करना सर्वाधिक लोगों को भाया. जबकि बाहर सर्फिंग में कम रुचि लोगों की रही. निगम के नगर अभियंता रतन किशोर ने बताया कि टिकट काउंटर पर हुई बिक्री के अनुसार मोटरबोट की सैर 35 लोगों ने की. जबकि वाटर सर्फिंग में मात्र दो लोगों ने हिस्सा लिया. बनाना राइड सर्फिंग में 28 टिकटों की बिक्री हुई. दूसरी ओर राज मैदान में आयोजित साहसिक खेलों में 9 लोगों ने हिस्सा लिया. जबकि रायफल शूटिंग में 6 ने अपने निशाना साधा. तीरंदाजी का खेल किसी को नहीं भाया. सो लोगों ने अपने को किनारा रखा.

Next Article

Exit mobile version