ग्राम रक्षा दल के गठन को लेकर बैठक
ग्राम रक्षा दल के गठन को लेकर बैठक हनुमाननगर. अपराध पर काबू पाने के लिए रविवार को विशनपुर तथा मोरो थाना पर ग्राम रक्षा दल के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.जिसमें लोगों ने नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवा देने के लिए विशनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के समक्ष 89 तथा मोरो थानाध्यक्ष […]
ग्राम रक्षा दल के गठन को लेकर बैठक हनुमाननगर. अपराध पर काबू पाने के लिए रविवार को विशनपुर तथा मोरो थाना पर ग्राम रक्षा दल के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.जिसमें लोगों ने नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवा देने के लिए विशनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के समक्ष 89 तथा मोरो थानाध्यक्ष राम नारायण पासवान के समक्ष 43 व्यक्तियों ने आवेदन देकर अपना नाम लिखवाया. इनमें से कुछ लोग पहले से ही रात्रि में चौकीदार के साथ गश्ती में अपना सहयोग दे रहे हैं.