सदस्यता अभियान में जोड़े हर वर्ग को
सदस्यता अभियान में जोड़े हर वर्ग को दरभंगा. महानगर राजद के सदस्यता शिविर का उद्घाटन बेंता चौक के समीप डीबी मार्केट में प्रकाश कुमार ज्योति ने की. शिविर का उद्घाटन करते हुए राजद नेता श्री ज्योति ने कहा कि राजद समाज के सभी वर्गों की भागीदारी चाहता है. इसमें दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यकों के साथ साथ […]
सदस्यता अभियान में जोड़े हर वर्ग को दरभंगा. महानगर राजद के सदस्यता शिविर का उद्घाटन बेंता चौक के समीप डीबी मार्केट में प्रकाश कुमार ज्योति ने की. शिविर का उद्घाटन करते हुए राजद नेता श्री ज्योति ने कहा कि राजद समाज के सभी वर्गों की भागीदारी चाहता है. इसमें दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यकों के साथ साथ उच्च वर्गों के लोगों को भी सदस्य बनाकर शामिल किया जाये. इस मौके पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया. इसमेेंं पार्षद रंजीत यादव, मुमताज आलम, गुलाम हुसैन चीना, डा. सुभाष महतो, पार्षद किशोर कुमार प्रजापति, अब्दुलरब अंसारी, रमेश श्रीवास्तव, डा. शौकत अंसारी, महताब आलम, सैनी ठाकुर, राजू मंडल सहित 252 सदस्य बनाये गये.