ग्राम रक्षा दल कमिटी गठित
ग्राम रक्षा दल कमिटी गठित सदर. ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम के लिए ग्राम रक्षा दल का गठन किये जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. उक्त दल का गठन हर गांव व टोलों में किया जाना है. इसी कड़ी में रविवार को नेहालपुर गांव में मब्बी ओपी अध्यक्ष महादेव कामति के […]
ग्राम रक्षा दल कमिटी गठित सदर. ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम के लिए ग्राम रक्षा दल का गठन किये जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. उक्त दल का गठन हर गांव व टोलों में किया जाना है. इसी कड़ी में रविवार को नेहालपुर गांव में मब्बी ओपी अध्यक्ष महादेव कामति के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामरक्षा दल का गठन किया गया. इसमें गांव के ही 15 युवाओं को दल का सदस्य बनाया गया है. चुने गये सदस्यों में सुनील कुमार यादव एवं अनिल महतों को मुख्य रूप से दल का मेट बनाया गया है. ओपी अध्यक्ष श्री कामति ने बताया कि प्रत्येक गांव मेँ इस दल का गठन कराया जायेगा.