होटल से लाश बरामदगी मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजर
होटल से लाश बरामदगी मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजर परिजनों की ओर से नहीं दी गयी पुलिस को ठोस जानकारीयूडी केस दर्जकर शुरू की छानबीनदरभंगा. दरभंगा टावर स्थित नटराज होटल से युवक की संदेहास्पद अवस्था में बरामद लाश मामले में पुलिस के साथ लोगों की नजर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिक गयी है. […]
होटल से लाश बरामदगी मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजर परिजनों की ओर से नहीं दी गयी पुलिस को ठोस जानकारीयूडी केस दर्जकर शुरू की छानबीनदरभंगा. दरभंगा टावर स्थित नटराज होटल से युवक की संदेहास्पद अवस्था में बरामद लाश मामले में पुलिस के साथ लोगों की नजर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिक गयी है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने की वजह से रहस्य गहराया ही हुआ है. वैसे पुलिस ने इस मामले में यूडी केस अंकित कर छानबीन आरंभ कर दी है. उल्लेखनीय है कि सुपौल जिला के बाजार निवासी देवन कुमार की लाश नटराज होटल के कमरे से संदिग्धावस्था से गत 12 दिसंबर की शाम पुलिस ने बरामद की. वह सुबह से ही अपना कमरा नहीं खोल रहा था. संदेह होने पर होटल के मैनेजर ने नगर थाना को सूचना दी. इस पर पहुंची पुलिस ने सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह बेड के नीचे नंग-धड़ंग अवस्था में पड़ा मिला. उसकी मौत हो चुकी थी. होटल के इस कमरे में शराब से भरे ग्लास व बोतलें भी बरामद हुई. साथ ही 11 दिसंबर की रात दो लोगों के उससे मिलने की बात सामने आयी. इस पूरे प्रकरण से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि शोक में डूबे परिजनों ने फिलहाल कोई ठोस जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं करायी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दस दिनों के बाद इस मुद्दे पर विशेष बात करने को कहा गया है. इधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा कर रही है. कारण इस से ही मौत के सही वजह का खुलासा हो सकेगा. हालांकि इसी बीच कु छ लोग आत्महत्या की भी आशंका जाहिर करने लगे हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहली नजर में यह हत्या ही प्रतीत होता है. छानबीन के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.खुली होटल की व्यवस्था की पोलशहर के होटलों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह तो चर्चा में काफी दिनों से है. कई बार इसका खुलासा भी हुआ. फलत: एसएसपी व सिटी एसपी ने सख्ती बरतनी भी शुरू की. इसके बाद लगा कि व्यवस्था पटरी पर लौट आयी, लेकिन 12 दिसम्बर को नटराज होटल की घटना ने फिर से इस व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. होटल में शराब का सेवन प्रतिबंधित है, लेकिन यहां से कई बोतल शराब बरामद हुए. प्रथम दृष्टया युवक की मौत की वजह भी शराब ही मालूम पड़ती है. यहां बता दें कि शहर के ही कुछ होटलों में छापेमारी कर सिटी एसपी हर किशोर राय ने रंग-रेलियां मनाते हुए कुछ जोड़ों को कुछ माह पूर्व पकड़ा था.