वत्ति मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा

वित्त मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा तीस बेड का होगा अलीनगर पीएचसी फोटो:परिचय : लोगों की समस्या सुनते वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी. अलीगनर. बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी मंत्री पद का शपथ लेने के बाद रविवार को अपने क्षेत्र पहली बार पहुंचे. आने के साथ ही अपने स्थानीय अलीनगर प्रखंड कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 9:08 PM

वित्त मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा तीस बेड का होगा अलीनगर पीएचसी फोटो:परिचय : लोगों की समस्या सुनते वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी. अलीगनर. बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी मंत्री पद का शपथ लेने के बाद रविवार को अपने क्षेत्र पहली बार पहुंचे. आने के साथ ही अपने स्थानीय अलीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार, डीसीएलआर मो.अतहर सहित अलीनगर, तारडीह तथा घनश्यामपुर प्रखंड व अंचल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अलीनगर प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी ली. वहीं अलीनगर पीएचसी को 30 बेड वाला कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के रूप में जल्द ही निर्माण कराये जाने की बात कही है. वहीं क्षेत्र के लोगों को सरकारी स्तर पर कोई कठिनाई नहीं हो इसका ख्याल रखने का आदेश मौजूद सभी अधिकारियों को दिया. बैठक के बाद मंत्री श्री सिद्दीकी ने अपने आवास पर विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गावों से पहुंचे लोगों की समस्या बारी-बारी से सुनी और कहा कि आप लोगों की समस्या का निदान जल्द से जल्द करने का प्रयास करुंगा.

Next Article

Exit mobile version