17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानी व पॉकेटमारी पर लगाम को रहें सजग

दरभंगा : रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा ने रविवार को जीआरपी थाने का निरीक्षण किया. इस क्रम में विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह को कई निर्देश भी दिये. इस क्रम में संख्या बल के बारे में भी पूछताछ की. इस संबंध में पूछने पर एसआरपी ने कहा कि यहां पुलिस बल पर्याप्त […]

दरभंगा : रेल एसपी वीरेंद्र नारायण झा ने रविवार को जीआरपी थाने का निरीक्षण किया. इस क्रम में विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह को कई निर्देश भी दिये. इस क्रम में संख्या बल के बारे में भी पूछताछ की. इस संबंध में पूछने पर एसआरपी ने कहा कि यहां पुलिस बल पर्याप्त संख्या में हैं. यहां पुलिस बल के 28 पद स्वीकृत हैं, जबकि यहां फिलहाल 48 बल तैनात हैं. हालांकि पदाधिकारी की संख्या में इजाफा की जरूरत जतायी.

कहा कि इस पर गंभीरता से विचार कर समस्या दूर करने की पहल होगी. इस क्रम में श्री झा ने थानाकर्मियों से आवास व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी तो सभी ने एक स्वर में अपनी समस्या उनके समक्ष रख दी. इसे गंभीरता से लेते हुए वे तत्काल बैरक पहुंचे. वहां की बदहाली देख बिफर पड़े. कहा कि बिहार सरकार रेलवे को आवास किराया देती है तो बैरक का प्रबंध क्यों नहीं किया जा रहा. वे इसके लिए डीआरएम को पत्र लिखेंगे. मौके पर रेल एसपी ने थानाध्यक्ष श्री सिंह को नशाखुरानों व पॉकेटमारों पर पूरी तरह नकेल कसने का निर्देश देते हुए सदैव सजग रहने की हिदायत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें