17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान क्रय नहीं करने का निर्णय

बेनीपुर : सरकार के धान क्रय के नये नियमों के विरोध में रविवार को प्रखंड एवं नगर परिषद के पैक्स अध्यक्षों की बैठक हाविभौआर पैक्स अध्यक्ष आनंद चंद्र झा पप्पू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के सीएमआर विधि का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से धान क्रय नहीं करने का […]

बेनीपुर : सरकार के धान क्रय के नये नियमों के विरोध में रविवार को प्रखंड एवं नगर परिषद के पैक्स अध्यक्षों की बैठक हाविभौआर पैक्स अध्यक्ष आनंद चंद्र झा पप्पू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के सीएमआर विधि का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से धान क्रय नहीं करने का निर्णय लिया.

अध्यक्ष श्री पप्पू ने कहा कि इस बार सभी पैक्स अध्यक्षों को धान क्रय कर चावल मिल मालिक के यहां चावल बनाकर एसएफसी के हाथों बेचने का फरमान जारी किया है जो संभव नहीं है.

इस लिए किसानों के हित को देखते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों ने निर्णय लिया है कि किसानों के द्वारा बेस बनाकर विभाग को जमा कर धान खरीद नहीं करेंंगे. इसके अलावा नगर परिषद का पैक्स अध्यक्षों का चुनाव हो जाने के बाद उसे धान खरीद करने से क्यों वंचित रखा गया है. उन्हें भी यह अधिकार दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है.
वहीं पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार झा, सुधीर झा, साधु साह, श्याम यादव आदि ने कहा कि सरकार जबतक इस नियमों में सुधार नहीं करेगी क्रय कार्य बंद रहेगा. इस दौरान नगर एवं प्रखंड के अधिकांश पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे.
अब इस बार भी पैक्स अध्यक्ष एवं सरकार के बीच हो रहे रस्साकशी के बीच किसानों का पिसना तय माना जा रहा है. धान क्रय की तिथि निर्धारण एवं बोनस की घोषणा से किसानों में जो खुशी दिख रही थी वो आज मायूसी में उस वक्त बदल गया जब पंचायत के पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीद करने से इनकार करने की बात कही. अधिक मूल्यों पर धान बेचने की मंसा से किसान किंकत्तव्यविमुढ़ बने हुए हैं.
श्मशान भूमि बचाने को ले बैठक
बहादुरपुर. रामनगर आइटीआइ के समीप श्मशान की भूमि को बचाने को लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक की. रामविलास यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्मशान बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया. इसके साथ कई विचार विमर्श भी हुआ.
श्याम भारती ने बताया कि भू-माफियाओें के द्वारा श्मशान भूमि को गलत तरीके से बेच दिया गया है. जबकि उक्त भूमि पर 8 गांवों के लोगों को मृत्यु के पश्चात दाह संस्कार किया जाता है. इससे स्थानीय ग्रामीणाें में आक्रोश है. श्मशान की भूमि को बचाने के लिए जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में सत्यनारायण पासवान, पप्पू पासवान, बैद्यनाथ यादव, ब्रजकिशोर यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश पासवान, देवचंद पासवान आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
पंचायत समिति की बैठक 16 को
बहादुरपुर. प्रखंड पंचायत समिति की बैठक 16 दिसंबर को बुलायी गयी है. उक्त बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में होगी.
बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
वित्त मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें