रोमांचक मुकाबले में मधुबनी ने साहरघाट को हराया यूनिक क्लब ड्यूज बॉल किक्रेट टूर्नामेंट शुरूफोटो. 13परिचय. फीता काट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते एमएलसी डा. दिलीप कुमार चौधरी, मेयर गौरी पासवान व अन्य.दरभंगा. यूनिक क्लब ड्यूज बॉल किक्रेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सुपर स्टार मधुबनी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में साहरघाट की टीम को पराजित कर दिया. मिर्जापुर स्थित गोशाला मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम ने 6 विकेट पर 76 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी साहरघाट की टीम 67 रन ही बना सकी. इस तरह सुपर स्टार मधुबनी 9 रनों से जीत गयी. विजयी टीम की ओर से 35 रनों की शानदार पारी खेलनेवाले सोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इससे पूर्व इस टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार चौधरी व मेयर गौरी पासवान ने किया. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल का माहौल बनता है. वहीं मेयर ने कहा कि खिलाड़ी इस तरह के आयोजन कर न केवल खेल को बढ़ावा देते हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को अवसर भी देते हैं. उन्होंने छोटे मैदान से राज्य व राष्ट्र स्तर तक अपनी प्रतीभा प्रदर्शन की शुभकामना दी. चंदन मिश्र की अध्यक्षता में सुनील शर्मा, सुमित झा, कृष्णानंद झा, पृथ्वीराज चौधरी, बालमुकुंद, दीपक कुमार आदि प्रमुख थे. वहीं अध्यक्ष रतीश कुमार झा व आयोजक मुरली झा ने कहा कि 31 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट चलेगा. इस दिन फाइनल मैच परंपरानुरुप रात में खेला जायेगा.
रोमांचक मुकाबले में मधुबनी ने साहरघाट को हराया
रोमांचक मुकाबले में मधुबनी ने साहरघाट को हराया यूनिक क्लब ड्यूज बॉल किक्रेट टूर्नामेंट शुरूफोटो. 13परिचय. फीता काट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते एमएलसी डा. दिलीप कुमार चौधरी, मेयर गौरी पासवान व अन्य.दरभंगा. यूनिक क्लब ड्यूज बॉल किक्रेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सुपर स्टार मधुबनी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में साहरघाट की टीम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement