लाभुकों ने की बीडीओ से डीलर की शिकायत

लाभुकों ने की बीडीओ से डीलर की शिकायत फोटो:::::9परिचय. बीडीओ से शिकायत करने पहुंचे लाभुक. बहादुरपुर. प्रखंड के बाजितपुर पंचायत के असगांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर राशन-केराेसिन नहीं मिलने की शिकायत की़ इसको लेकर लाभुकों ने बीडीओ अविनाश कुमार को आवेदन दिया़ आवेदन में कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 7:28 PM

लाभुकों ने की बीडीओ से डीलर की शिकायत फोटो:::::9परिचय. बीडीओ से शिकायत करने पहुंचे लाभुक. बहादुरपुर. प्रखंड के बाजितपुर पंचायत के असगांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर राशन-केराेसिन नहीं मिलने की शिकायत की़ इसको लेकर लाभुकों ने बीडीओ अविनाश कुमार को आवेदन दिया़ आवेदन में कहा गया है कि हम लोग गरीब परिवार से है़ं मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है़ं सरकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ता है़ मो.जाकीर, मो.निजाम उद्दीन, सुरेश पासवान, मो.जलील, मसोमात केसिया देवी, प्रकाश पासवान, डोमनी खातून, मो. हुसैनी, अशोक पासवान, मो.गुलाम रसूल, सोनी पासवान, राकेश पासवान, दिलीप पासवान, मो.तैयव, मो.सतार आदि लाभुकों ने कहा कि पूर्व में हमलोगों को राशन मिलता था़ परन्तु इस बार अभी तक राशन कार्ड से वंचित रहना पर रहा है़ वहीं 12 वार्ड के सदस्य जगदीश पासवान, मो.सैलाब ने बताया कि जनवितरण विक्रेता मो.जहीर के द्वारा समय पर राशन नहीं देता है़ एक माह का जब राशन देता है तब कार्ड पर दो माह का चढ़ा देता है़ विरोध करने पर अभद्र व्यवहार कर भगा देता है. बीडीओ अविनाश कुमार ने सभी लाभुकों को शांत कराते हुए जांच कर कार्रवाई किये जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version