गैर परंपरागत ऊर्जा के उपयोग पर जोर

गैर परंपरागत ऊर्जा के उपयोग पर जोर ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित हुए सेमिनार व वाद विवाद प्रतियोगितादरभंगा. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ग्रीन अर्थ फाउंडेशन ने सोमवार को सेमिनार आयोजित किया. न्यू हॉरिजन पब्लिक स्कूल में आयोजित सेमिनार में ‘ऊर्जा संरक्षण बेहतर भविष्य के लिए’ पर वक्ताओं ने प्रकृति के प्रति सुरक्षा के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 7:28 PM

गैर परंपरागत ऊर्जा के उपयोग पर जोर ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित हुए सेमिनार व वाद विवाद प्रतियोगितादरभंगा. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ग्रीन अर्थ फाउंडेशन ने सोमवार को सेमिनार आयोजित किया. न्यू हॉरिजन पब्लिक स्कूल में आयोजित सेमिनार में ‘ऊर्जा संरक्षण बेहतर भविष्य के लिए’ पर वक्ताओं ने प्रकृति के प्रति सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता जताया. वहीं विद्यालय के बच्चों ने भी अपने विचार में इसके प्रति जागरूकता में सहभागिता का संकल्प लिया. विद्यालय के निदेशक रेयाज अली खान ने बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जवाबदेही लेने के तरीके बताये. फाउंडेशन के सचिव मनसिज कुमार ने गैर पारंपरिक ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की. इस मौके पर बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में शहनवाज अली खान प्रथम, राजमणी कुमार द्वितीय तथा सोनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं सीनियर ग्रुप में अरुणश्री प्रथम, आयशा खातून द्वितीय एवं काजल तृतीय स्थान पर रहीं.

Next Article

Exit mobile version