12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनौली के लाभुकों ने ब्लॉक पर दिया धरना

धनौली के लाभुकों ने ब्लॉक पर दिया धरना बीडीओ ने वार्ता कर समाप्त कराया धरना फोटो : 17,18परिचय : घरना पर बैठे लाभुक एवं वार्ता करतीं बीडीओ व अन्य.बहेड़ी. धनौली पंचायत में विभिन्न पेंशन योजनाओं में अनियमितता एवं लाभुकों को कटौती कर राशि देने को लेकर पंचायत सचिव के विरुद्ध लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड […]

धनौली के लाभुकों ने ब्लॉक पर दिया धरना बीडीओ ने वार्ता कर समाप्त कराया धरना फोटो : 17,18परिचय : घरना पर बैठे लाभुक एवं वार्ता करतीं बीडीओ व अन्य.बहेड़ी. धनौली पंचायत में विभिन्न पेंशन योजनाओं में अनियमितता एवं लाभुकों को कटौती कर राशि देने को लेकर पंचायत सचिव के विरुद्ध लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर घरना दिया. तीरथ यादव की अध्यक्षता में लाभुकों ने चार सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. करीब तीन घंटे तक चधे धरना के दौरान बीडीओ से हुई वार्ता के बाद धरना को समाप्त कर दिया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, राजद के अध्यक्ष रामविलास यादव, प्रमुख मुन्नी देवी सहित कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं पंचायत सचिव ब्रह्मदेव यादव की मौजूदगी में बीडीओ हुस्ने आरा ने वार्ता की. जिसमें वंचित करीब 77 लाभुकों का वितरण कल प्रखंड मुख्यालय में करने, राशि वितरण के बाद पंचायत सचिव श्री यादव को उक्त पंचायत से स्थानांतरित करने एवं पेंशन के नाम पर राशि की उगाही करने के मामले में लाभुकों के आवेदन के आलोक में जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. धरना पर मोसमात फुलझरिया,जला देवी, फातमा खातून, हीरा देवी ,भोला यादव ,रामप्रकाश दास,रामफल मंडल, रामप्रसाद मंडल आदि बैठे थे. बता दें कि धनौली पंचायत में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र पर पेंशन का लाभ लेने एवं बिना बीपीएल के वृद्घावस्था पेंशन का लाभ लेने को लेकर उपमुखिया सुरेन्द्र यादव ने एसडीओ एवं बीडीओ से अवैध लाभुकों को राशि से वंचित रखने की मांग की थी. श्री यादव के अनुसार इसी को राजनीतिक साजिश के तहत पदाधिकारियों को बेबुनियाद आरोप से ध्यान हटाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें