बिरौल के 17 हजार लाभुकों को मिलता है पेंशन

बिरौल के 17 हजार लाभुकों को मिलता है पेंशन फोटो: 19परिचय : पंचायत सचिवों के साथ बैठक करते बीडीओ. बिरौल : बीडीओ रजत किशोर सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा हुई. इसमें पेंशनधारियों का खाता खोलवाने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 8:32 PM

बिरौल के 17 हजार लाभुकों को मिलता है पेंशन फोटो: 19परिचय : पंचायत सचिवों के साथ बैठक करते बीडीओ. बिरौल : बीडीओ रजत किशोर सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा हुई. इसमें पेंशनधारियों का खाता खोलवाने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि करीब 17 हजार लोग इस योजना से जुड़े हुए हैं. इसमें 60 प्रतिशत लोगों का खाता खुल चुका है. शेष वंचित खाताधारियाें का खाता दो दिनों के अंदर खोलने को कहा गया है. इसमेें लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कारवाई होगी. इसी बीच पंचायत सेवकों को कहा गया कि जिन पेंशनधारियों को बैंक में खाता खुल चुका है उनके खाता को डिजीटल सूची में शामिल करते हुए आधार कार्ड ,पहचान पत्र ,आईएफएस कोड,राशन कार्ड की मांग कर जिला को उपलब्ध करावें. बैठक के दौरान जुलाई 15 तक सभी पेंशनधारियों को सहायता राशि देने की बात कही गयी. जनवरी 16 से पेंशनधारियों के खाते में सीधे पैसे जायेंगे. इसकी तैयारी प्रखंड स्तर से की जा रही है.पेंशनर की सूची बैंक को भेजे जायेंगे. बैंक लाभुक के खाते में पैसे भेजेंगे.

Next Article

Exit mobile version