बिजली पोल में मारी ठोकर, प्राथमिकी
बिजली पोल में मारी ठोकर, प्राथमिकी सिंहवाड़ा : थाना क्षेत्र के राजो कब्रिस्तान के निकट पिकअप भान ने बिजली के पोल मे ठोकर मार दी. जिससे बिजली का पोल क्ष्तिग्रस्त हो गया. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सौरभ साह ने गाड़ी एवं चालक देव नारायण शर्मा के पुत्र राजलाल शर्मा पर प्राथमिकि 211/15 दर्ज करवाया […]
बिजली पोल में मारी ठोकर, प्राथमिकी सिंहवाड़ा : थाना क्षेत्र के राजो कब्रिस्तान के निकट पिकअप भान ने बिजली के पोल मे ठोकर मार दी. जिससे बिजली का पोल क्ष्तिग्रस्त हो गया. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सौरभ साह ने गाड़ी एवं चालक देव नारायण शर्मा के पुत्र राजलाल शर्मा पर प्राथमिकि 211/15 दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार चालक फरार बताया गया है.