अनुशंसा समिति की बैठक में कार्रवाई की अनुशंसा
अनुशंसा समिति की बैठक में कार्रवाई की अनुशंसा दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अनुशासन समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो साकेत कु शवाहा की अध्यक्षता में हुई. कुलपति के कार्यालीय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान सदस्यों ने दो शिक्षकों एवं तीन शिक्षकेतर कर्मियों पर लगे अनुशासनहीनता की आरोपों के बावत विमर्श किया […]
अनुशंसा समिति की बैठक में कार्रवाई की अनुशंसा दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अनुशासन समिति की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो साकेत कु शवाहा की अध्यक्षता में हुई. कुलपति के कार्यालीय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान सदस्यों ने दो शिक्षकों एवं तीन शिक्षकेतर कर्मियों पर लगे अनुशासनहीनता की आरोपों के बावत विमर्श किया गया. इसके बाद सदस्यों ने कुलपति के प्रशासनिक आदेश के लिए विवि प्रशासन की ओर से रखे गये प्रस्ताव को अनुशंसित कर दिया. बैठक मेें प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन, कुलानुशासक डा अजय नाथ झा, महाविद्यालय निरीक्षक कला डा श्याम चंद्र गुप्ता, विजय डा अजित चौधरी, संयोजक कुलसचिव डा अजित सिंह, उपकुलसचिव द्वितीय डा विजय कुमार यादव, डा विनोद कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य डा मेघन प्रसाद, संकायाध्यक्ष विज्ञान डा आइएन मिश्र आदि शामिल थे.