सरकारी सेवक व पेंशनधारी को नहीं मिलेगा अंत्योदय कार्ड

सरकारी सेवक व पेंशनधारी को नहीं मिलेगा अंत्योदय कार्ड दरभंगा. सरकारी सेवक, पेंशनधारी अथवा आयकर की श्रेणी में आनेवाले परिवारों को राशन कार्ड नहीं दिया जायेगा. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने सभी वार्ड सफाई अधिदर्शकों को कार्ड वितरण में सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. इसमें उन्हें अपने वार्ड के विकास मित्र से सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:39 PM

सरकारी सेवक व पेंशनधारी को नहीं मिलेगा अंत्योदय कार्ड दरभंगा. सरकारी सेवक, पेंशनधारी अथवा आयकर की श्रेणी में आनेवाले परिवारों को राशन कार्ड नहीं दिया जायेगा. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने सभी वार्ड सफाई अधिदर्शकों को कार्ड वितरण में सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. इसमें उन्हें अपने वार्ड के विकास मित्र से सहयोग लेने का निर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि जिन लाभुकों के पास पूर्व से अंत्योदय कार्ड है, जो सकारी सेवक, पेंशनधारी व आयकरदाता हैं उन्हें राशन कार्ड नहीं मिलेगा. प्रत्येक राशनकार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम अंकित है, जिसमें पुरुष सदस्य का नाम भी शामिल है. इसी आधार पर कार्डधारी की पहचान की जायेगी. उन्होंने कार्डधारी की पहचान के लिए स्थानीय पार्षद, प्रबुद्ध नागरिक एवं आंगनबाड़ी सेविका से भी सहयोग लेने की बात कही है. राशन कार्ड हस्तगत कराने वाले से कार्ड की कीमत के रूप में दो रुपये लेना है.

Next Article

Exit mobile version