10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन राशि के लिए बीडीओ का घेराव, हंगामा

पेंशन राशि के लिए बीडीओ का घेराव, हंगामाचंदा के नाम पर राशि में कटौती का लगाया आरोपफोटो. 29 व 30परिचय. प्रखंड मुख्यालय में हंगामा करते धरनार्थी एवं बीडीओ का घेराव करते आक्रोशितबहेड़ी़ धनौली पंचायत में विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों के बीच राशि वितरण को लेकर पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय में पूरे दिन हंगामा होता […]

पेंशन राशि के लिए बीडीओ का घेराव, हंगामाचंदा के नाम पर राशि में कटौती का लगाया आरोपफोटो. 29 व 30परिचय. प्रखंड मुख्यालय में हंगामा करते धरनार्थी एवं बीडीओ का घेराव करते आक्रोशितबहेड़ी़ धनौली पंचायत में विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों के बीच राशि वितरण को लेकर पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय में पूरे दिन हंगामा होता रहा. ज्ञात हो कि पेंशन वितरण में अनियमितता एवं राशि में कटौती को लेकर इस पंचायत के लाभुकों ने एक दिन पूर्व धरना दिया था. धरनार्थियों के साथ हुई वार्ता में बीडीओ हुस्ने आरा ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में राशि वितरण कराने का आश्वासन दिया था. इसी आलोक में पंचायत से पेंशन वितरण संबंधित संचिका लाने गए पंचायत सचिव को मनरेगा कार्यालय पर इंतजार कर रहे लाभुकों ने हंगामा कर उन्हे बंधक बना लिया. मुखिया की पहल के बाद पंस ब्रह्मदेव यादव पंचायत में ही वितरण करने को मजबूर हो गये. वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय पर वितरण को लेकर आये धरनार्थी लाभुकों ने अपना आक्रोश जताते हुए बीडीओ को कार्यालय का घेराव कर दिया. इस दौरान इसी मामले में डीएम के आदेश पर जांच के लिए आये समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक भी कार्यालय में मौजूद थे.लोगों केआक्रोश को देख बीडीओ के आदेश पर धनौली से पंचायत सचिव को लाने पुलिस को भेजा गया, लेकिन तब तक वे अपने पंचायत से प्रखंड मुख्यालय के लिए निकल चुके थे. प्रखंड के कार्यकाल के अंतिम चरण तक पंस श्री यादव के नहीं पहुंचने एवं मोबाईल पर संपर्क नहीं होने के बाद बीडीओ ने राशि प्रदान करते हुए बघौनी के पंस मो. रहमानी को वितरण का प्रभार दिया. इसके बाद अभिश्रव तैयार कर करीब 80 लाभुकों के बीच राशि का वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया. इधर धनौली के मनरेगा कार्यालय पर उपमुखिया की मौजूदगी में पंस श्री यादव मौजूद लाभूकों के बीच राशि का वितरण कर रहे थे, लेकिन इसी परिसर में एक टेबुल लगी थी जिस पर कुछ लोग गांव के महादेव मंदिर निर्माण के नाम पर लाभुकों से चंदा एकत्रित कर रहे थे. इसकी पर्ची भी दाता को दी जा रही थी. लोगों ने स्वेच्छा से मंदिर निर्माण में सहयोग देने की बात कही. वहीं गांव में इसके विरोध को लेकर लोगों ने मुखिया पति व पंस की मिलीभगत से राशि कटौती कर वितरण करने का आरोप लगाते हुए मुख्यालय पर प्रदर्शन करते रहे. हलांकि आक्रोशित लाभार्थियों को देखते हुए बीडीओ ने पंस श्री यादव पर उच्च पदाधिकारी के आदेश की अवेहलना करने को लेकर 24 घंटे के भीतर जवाब-तलब किया है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें