टेक होम राशन वितरण में अनियमितता

टेक होम राशन वितरण में अनियमितताफोटो संख्या- 22परिचय- टीएचआर राशन दिखाते लाभुक सदर, दरभंगा प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को टेक होम राशन वितरण में भारी अनियमितता सामने आयी. कहीं राशन कम दिये जाने तो कहीं सेविका द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी कर लाभुक के आंखों में धूल झोंकने का काम किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:44 PM

टेक होम राशन वितरण में अनियमितताफोटो संख्या- 22परिचय- टीएचआर राशन दिखाते लाभुक सदर, दरभंगा प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को टेक होम राशन वितरण में भारी अनियमितता सामने आयी. कहीं राशन कम दिये जाने तो कहीं सेविका द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी कर लाभुक के आंखों में धूल झोंकने का काम किये जाने की बात सामने आ रही थी. लाभुक महिलाएं सेविका पर आरोप लगाते हुए अपने घर वापस लौट रही थी. विभाग की एक भी महिला पर्यवेक्षिका और पदाधिकारी क्षेत्र में घूमते नजर नहीं आ रहे थे. कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर तो मीनू के मुताबिक बच्चे का भोजन भी नहीं तैयार किया गया था. मंगलवार को मीनू के अनुसार भोजन देना था, जबकि इसकी जगह खिचड़ी भोजन कराया गया. मंगलवार को सोनकी मुसहरी टोल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 79 पर टीएचआर वितरण में भारी धांधली की जा रही थी. सेविका शोभा कुमारी ने वजन करनेवाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन में गड़बड़ी कर एक किलो आगे कर कांटा को बढ़ाकर तौल रही थी. इसमें वजन के हिसाब से काफी कम राशन बांटा जा रहा था. पूछने पर उन्होंने बाजार से खरीदे गये सामानों की कीमत अधिक रहने को लेकर ऐसा सामंजस्य किये जाने की बात कही. धोई दिवारी नदी कात के केंद्र संख्या 212 पर दिन के डेढ़ बजे तक वितरण शुरू नहीं कराया गया था. केंद्र पर मीनू के मुताबिक भोजन नहीं बनाया गया था. मंगलवार को प्लाउ देने की जगह खिचड़ी बनाया गया था. सेविका विनीता कुमारी ने कहा कि विभाग से वितरण के दिन ही टीएचआर का पैसा बैंक से छुड़ाने को कहा गया. तबतक अपना पैसा लगाकर वितरण करने का आदेश दिया गया. इसी तरह खुटवारा के पूरा गांव में केंद्र संख्या 71 पर राशन कम दिये जाने का आरोप लगाया गया है. बच्चे की मां रामकुमारी देवी, सबीला खातून व अन्य महिलाएं टीएचआर का राशन अपने घर ले रहे के क्रम में रास्ते में ही आरोप लगाते कहा कि सेविका प्रभा सिंह द्वारा वजन में भारी कटौती कर राशन दिया जा रहा है. वहीं कंवरिया मुसहरी टोले के केंद्र संख्या 76 पर सब ठीकठाक चल रहा था. सेविका मीना देवी व सहायिका उर्मिला देवी तत्पर दिख रही थी. इधर सीडीपीओ अंजू सिंह से शाम करीब छह बजे मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version