वद्यिालय अनुश्रवण की दिनचर्या में करें शामिल

विद्यालय अनुश्रवण की दिनचर्या में करें शामिलबीआरपी व सीआरसीसी कार्यशाला का आज अंतिम दिनदरभंगा. प्रखंड साधन सेवियों व संकुल समन्वयकों की चरणबद्ध कार्यशाला में मंगलवार को विद्यालय अनुश्रवण को दिनचर्या में शामिल करने का निर्देश दिया गया. बलभद्रपुर स्थित बीइपी कार्यालय सभागार में एडीपीसी राजेश कुमार ठाकुर ने बीआरपी एवं सीआरसीसी को अपने मूल कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:44 PM

विद्यालय अनुश्रवण की दिनचर्या में करें शामिलबीआरपी व सीआरसीसी कार्यशाला का आज अंतिम दिनदरभंगा. प्रखंड साधन सेवियों व संकुल समन्वयकों की चरणबद्ध कार्यशाला में मंगलवार को विद्यालय अनुश्रवण को दिनचर्या में शामिल करने का निर्देश दिया गया. बलभद्रपुर स्थित बीइपी कार्यालय सभागार में एडीपीसी राजेश कुमार ठाकुर ने बीआरपी एवं सीआरसीसी को अपने मूल कार्य पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने योजनाबद्ध ढंग से विद्यालय अनुश्रवण करने को जरुरत जतायी. श्री ठाकुर ने गुणवत्ता शिक्षा के सभी मानको का अनुपालन विद्यालय में सुनिश्चित कराने का हरसंभव प्रयास करने को कहा. कार्यशाला में इएफइ समन्वयक कजलीशील एवं हेमंत कुमार ने विद्यालय वार गुणवत्ता शिक्षा की स्थिति की समीक्षा किया.

Next Article

Exit mobile version