झांसा दे खाते से उड़ाये दो लाख रुपये

झांसा दे खाते से उड़ाये दो लाख रुपये पत्नी के मरनोपरांत बीमा कंपनी से मिली थी राशिदरभंगा ़ झांसा देकर चेक ले लिया और खाता से दो लाख रुपया निकालकर चूना भी लगा दिया. मामला उस समय प्रकाश में आया जब पीडि़त न्याय की फरियाद लेकर मंगलवार को एएसपी सह सदर डीएसपी के पास पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:17 PM

झांसा दे खाते से उड़ाये दो लाख रुपये पत्नी के मरनोपरांत बीमा कंपनी से मिली थी राशिदरभंगा ़ झांसा देकर चेक ले लिया और खाता से दो लाख रुपया निकालकर चूना भी लगा दिया. मामला उस समय प्रकाश में आया जब पीडि़त न्याय की फरियाद लेकर मंगलवार को एएसपी सह सदर डीएसपी के पास पहुंचे. पीडि़त विशनपुर थानाक्षेत्र के रुपौली गांव निवासी स्व. युगल चौधरी के पुत्र सचिंद्र चौधरी बताये जाते है. मामले को लेकर उन्होंने विशनपुर थाना में केस नंबर 115/15 दज करवाया है. श्री चौधरी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की कमर्शियल चौक शाखा के एक मेटलाईफ एजेंट के कहने पर उन्होंने अपनी एवं अपनी पत्नी का बीमा करवाया था. इसी वर्ष के 12 जून को उन्होंने इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवेदन दिया. इसके बाद वह एजेंट दो लोगों को लेकर उनके घर गये. दोनों का अधिकारी बताते हुए बोला कि सत्यापन के लिए पटना से आये हैं. सभी प्रक्रिया पूरी कर उनलोगांे ने दो चेक मांगा. उनलोगाें ने कहा कि इसमें क्लेम का पैसा भेजने में सुविधा होगी. विश्वास करके उन्होने दो हस्ताक्षरयुक्तचेक दे दिया. एक चेक को सामने में क्रास कर तथा एक चेक को वैसे ही रख लिया. पैसा खाता में आने के बाद एक महीना तकपैसा नहीं निकाले के लिए निर्देश दिया. इसके बाद उनके खाते में तीन लाख रुपया आया लेकिन कुछ दिन बाद ही उसमें से दो लाख रुपया सचिंद्र के द्वारा दियेगये चेक से निकाल लियागया. यहभुगतान सीतामढी के एचडीएफसी में किसी कमलेश्वर के द्वारा निकाला गया है. श्रीअहमद ने कहा कि विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version