एमसीपी के लाभ की मांग को ले कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

एमसीपी के लाभ की मांग को ले कर्मचारी संघ का प्रदर्शनदरभंगा. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की जिला इकाई के बैनर तले मंगलवार को कर्मचारियों ने समाहरणायल पर प्रदर्शन किया. जिला मंत्री राम बहादुर कुमार के नेतृत्व में एसीपी व एमसीपी का लाभ दिये जाने सहित सात सूत्री मांग पत्र डीएम को साैंपा. इससे पूर्व पोलो मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:33 PM

एमसीपी के लाभ की मांग को ले कर्मचारी संघ का प्रदर्शनदरभंगा. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की जिला इकाई के बैनर तले मंगलवार को कर्मचारियों ने समाहरणायल पर प्रदर्शन किया. जिला मंत्री राम बहादुर कुमार के नेतृत्व में एसीपी व एमसीपी का लाभ दिये जाने सहित सात सूत्री मांग पत्र डीएम को साैंपा. इससे पूर्व पोलो मैदान से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों का जत्था निकला. यह प्रमुख पदाधिकारियों के कार्यायल के समक्ष प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर रैली की गयी. जिलाध्यक्ष अभय कु मार सिंह की अध्यक्षता में मौके पर हुई सभा में जिला महासंघ के फूल कुमार झा ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने को लेकर आवाज उठायी. इसमें मो ईशा खां, पशुपति मंडल, प्रवीण कुमार कर्ण, ताराकांत पाठक, अशोक पासवान, अनिता देवी आदि ने भी विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version