मर्जिापुर ने लदारी को छह विकेट से हराया
मिर्जापुर ने लदारी को छह विकेट से हरायादरभंगा. मिर्जापुर के गोशाला में चल रहे यूनिक क्लब ड्यूज बॉल क्रि केट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोहित एकादश क्लब लदारी व जय श्यामा माई क्रिकेट क्लब मिर्जापुर के बीच मैच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए लदारी की पूरी टीम महज 11.1 ओवर में 39 रन पर सिमट […]
मिर्जापुर ने लदारी को छह विकेट से हरायादरभंगा. मिर्जापुर के गोशाला में चल रहे यूनिक क्लब ड्यूज बॉल क्रि केट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोहित एकादश क्लब लदारी व जय श्यामा माई क्रिकेट क्लब मिर्जापुर के बीच मैच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए लदारी की पूरी टीम महज 11.1 ओवर में 39 रन पर सिमट गयी. एक भी बल्लेबाज दहाई अंक में स्कोर नहीं कर सके. मिर्जापुर की ओर से नीतीश ने 2.1 ओवर में चार रन देकर तीन विकेट झटके. छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिर्जापुर की टीम 11.1 ओवर में चार विकेट पर 42 रन बना छह विकेट से जीत हासिल कर ली. नीतीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.