पावर ग्रिड की फिर से उमीद जगा गये डीएम

पावर ग्रिड की फिर से उमीद जगा गये डीएमफोटो संख्या- 23परिचय- पावर ग्रिड के लिए प्रस्तावित भूमि का मुआयना करते डीएम बाला मुरूगन डी व अन्य बेनीपुर. बेनीपुर में विद्युत पावर ग्रिड की स्थापना की आश नये डीएम की पहल के बाद मंगलवार को एक बार फिर जगी है. ज्ञात हो कि मंगलवार को डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:33 PM

पावर ग्रिड की फिर से उमीद जगा गये डीएमफोटो संख्या- 23परिचय- पावर ग्रिड के लिए प्रस्तावित भूमि का मुआयना करते डीएम बाला मुरूगन डी व अन्य बेनीपुर. बेनीपुर में विद्युत पावर ग्रिड की स्थापना की आश नये डीएम की पहल के बाद मंगलवार को एक बार फिर जगी है. ज्ञात हो कि मंगलवार को डीएम बाला मुरूगन डी ने ग्रिड के लिए बलनी गांव में एक प्रस्तावित भूमि का स्थल निरीक्षण किया. इसका पूर्व में भी प्रस्ताव गया था जिसे आज डीएम ने भी अनुपयोगी साबित करते हुए डीसीएलआर से अन्य निजी भूमि को दिखाने को कहा. उसके बाद डीएम माधोपुर एवं हावीभौआर मौजा में भी दो स्थलों का मुआयना कर एसडीओ को उक्त दोंनो भूमि का प्रस्ताव भेजने को कहा. डीएम ने उकत दोंनो भूमि का चयन पर सहमति जताने के बाद अधिकारी से लेकर आमजनों ने भी राहत की सांस ली. पूर्व से प्रस्तावित स्थल बलनी को विद्युत विभाग के आला अधिकारियों द्वारा अनुपयोगी करार दिये जाने पर जहां अधिकारियों के लिए पुन: नये स्थल का चयन करना परेशानी का सबब साबित हो रहा था, वहीं आमजनों ने इसे बेनीपुर से अन्य ले जाने का साजिश मान रहे थे. इसपर आज विराम लग गया. इस दौरान एसडीओ अमित कुमार , डीसीएलआर मोअतहर, सीओ अल्पना कुमारी सहित विद्युत विभाग के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version