अधीक्षक के सामने खोली गयी निविदा
अधीक्षक के सामने खोली गयी निविदादरभंगा. डीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय में चार मदों को टेंडर अधीक्षक डा एसके मिश्रा की अध्यक्षता में खोला गया. इसमें बिजली के रखरखाव के मद में आये आवेदकों का टेंडर के अनुभव की पुष्टि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से की जायेगी. इसके बाद ही ऐसे टेंडरों पर आगे की […]
अधीक्षक के सामने खोली गयी निविदादरभंगा. डीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय में चार मदों को टेंडर अधीक्षक डा एसके मिश्रा की अध्यक्षता में खोला गया. इसमें बिजली के रखरखाव के मद में आये आवेदकों का टेंडर के अनुभव की पुष्टि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से की जायेगी. इसके बाद ही ऐसे टेंडरों पर आगे की प्रक्रिया जारी होगी. इसमें चार आवेदकों ने टेंडर भरा था. इस टेंडर के फार्म को बिजली संबंधित कार्यो का अनुभव आवश्यक है. लेकिन इसमें कई फार्मों द्वारा इसका अनुभव संलग्न नहीं किया गया है. दूसरी ओर इस मद के अलावा मिसलेनियस, स्टेशनरी और मशीन उपकरण का भी टेंडर खोला गया. अस्पताल अधीक्षक डा. एसके मिश्रा ने कहा कि इस मद के फर्म के अनुभव की पुष्टि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से करायी जायेगी.