गोदाम प्रभारी निलंबित
दरभंगाः नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने गोदाम प्रभारी सह लेखा सहायक रमेश कुमार को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उन्हें स्थापना प्रशाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है. बताया गया कि नगर आयुक्त के उपयोग में आनेवाले वाहन की मरम्मत के लिए उन्हें 20 सितंबर को 50 हजार, चार अक्तूबर को 30 हजार व […]
दरभंगाः नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने गोदाम प्रभारी सह लेखा सहायक रमेश कुमार को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उन्हें स्थापना प्रशाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है. बताया गया कि नगर आयुक्त के उपयोग में आनेवाले वाहन की मरम्मत के लिए उन्हें 20 सितंबर को 50 हजार, चार अक्तूबर को 30 हजार व 12 नवंबर को 30 हजार रुपये चेक के माध्यम से अग्रिम भुगतान किया गया, लेकिन अभी तक कार की मरम्मत नहीं हो सकी है. इससे भाड़े की कार का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे निगम को क्षति हो रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि 27 नवंबर को नये गोदाम प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.