किसी ने सफी के कदम को सराहा तो किसी ने दुख व्यक्त किया
किसी ने सफी के कदम को सराहा तो किसी ने दुख व्यक्त कियाअलीनगर . बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के चाचा व पूर्व जीप अध्यक्ष सफी अहमद के राजद छोड़कर जदयू में शामिल होने पर लोगों में विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया है. प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव के मुताबिक इससे श्री सिद्दीकी […]
किसी ने सफी के कदम को सराहा तो किसी ने दुख व्यक्त कियाअलीनगर . बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के चाचा व पूर्व जीप अध्यक्ष सफी अहमद के राजद छोड़कर जदयू में शामिल होने पर लोगों में विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया है. प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव के मुताबिक इससे श्री सिद्दीकी भी दु:खी हुए हैं.अनिल यादव ने बताया कि मोबाइल संपर्क में उनहोंने कहा कि सभी लोग राजद में बने रहें और सदस्यता अभियान को भी तेज करें. महागठबंधन धर्म को भी हर परिस्थिति में निभाते रहें. जहां तक उपमुख्यमंत्री के पद का सवाल है तो मैं इसके लिए कोई इच्छा भी नहीं पाले हुआ था तो फिर किसी को भी इसे मुद्दा बनाने का क्या औचित है. श्री सिद्दीकी भी मौका मिलते ही आकर सदस्यता अभियान में भाग लेंगे.पूर्व पंसस वसीम अख्तर ने कहा कि वे राजद में और आगे भी रहेंगे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ईमानदार कर्मठ एवं विकास करने वाले नेता हैं .प्रखण्ड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि चाचा अकारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से नाराज हुए. राजद से श्री अहमद के साथ जदयू में गये मो राशिद,शकील अंसारी और जमशेद आलम ने कहा श्री अहमद ने सही समय पर सही कदम उठाया है. लालू प्रसाद यादव को इससे सीख मिलेगी और पूरे राज्य में लोग इसी प्रकार उनकी गलत नीति को चुनौती देंगे.