श्रीमद्भागवत कथा शुरु
श्रीमद्भागवत कथा शुरु सदर, दरभंगा . नगर के लक्ष्मीसागर कगवा गुमती के निक ट राजा सल्हेश बाबा मंदिर परिसर में 9 दिनों तक चलनेवाला संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा बुधवार से शुरु हो गया. पहले दिन विवाह पंचमी के सुअवसर पर अखंड नामधुन संकीर्त्तन आयोजित हुई. गुुरुवार को सुबह कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. भागवत कथा व्यास […]
श्रीमद्भागवत कथा शुरु सदर, दरभंगा . नगर के लक्ष्मीसागर कगवा गुमती के निक ट राजा सल्हेश बाबा मंदिर परिसर में 9 दिनों तक चलनेवाला संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा बुधवार से शुरु हो गया. पहले दिन विवाह पंचमी के सुअवसर पर अखंड नामधुन संकीर्त्तन आयोजित हुई. गुुरुवार को सुबह कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. भागवत कथा व्यास भागवत भूषण पंडित श्रीजानकी शरण बालव्यास करेंगे. इस कार्यक्रम कथा यज्ञ में स्थानीय नवरंग पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा सुविधा के लिए रात में ठहरने व सोने आदि की व्यवस्था की जायेगी. यह जानकारी समिति के मुख्य संरक्षक सतीश कुमार ने दी है.