राज्यस्तरीय युवा उत्सव आज से, जुटेंगे राज्यभर के प्रतिभागीकई स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रमजिला प्रशासन ने आयोजन की सफलता को झोंकी ताकत दरभंगा. राज्य स्तरीय युवा उत्सव गुरुवार से प्रारंभ होगा. दरभंगा में आयोजित यह उत्सव शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. आयोजन को सफल बनाने के लिए डीएम के द्वारा कई अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि यह राज्य स्तरीय उत्सव 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगे. नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय, डीएमसीएच ऑडिटोरियम, एमएल एकेडमी, इंडोर बैंडमिंटन हॉल एवं दरभंगा क्लब में सभी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. युवा उत्सव के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि जिला दण्डाधिकारी बाला मुरूगन डी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सत्यार्थी के संयुक्तादेश से भारी संख्या में दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न आयोजन स्थल एवं आवासन स्थलों पर की गयी है. पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाई जायेगी.कार्यक्रम स्थल के आस-पास के शराब के दुकानों को बन्द रखने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है. कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय सहायता के लिए चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टॉफ पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं के साथ उपस्थित रहेंगे. नगर निगम कार्यक्रम स्थल के बाहर एवं अन्दर पेयजल की व्यवस्था करेगा. पुरूष प्रतिभागियों के आवासन एवं भोजन के लिए एमएल एकेडमी, लहेरियासराय, जिला स्कूल, लहेरियासराय एवं महिला प्रतिभागियों के आवासन के लिए रामानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय, लहेरियासराय को चिन्ह्ति किया गया है. 17 को 12 बजे नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सत्र के पश्चात् कुल पांच जगहों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी.नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में 17, 18 एवं 19 दिसम्बर को लोकगीत (समूह/एकल), लोकनृत्य (समूह) व लोकगाथा एवं डीएमसी ऑडिटोरियम, लहेरियासराय में 17, 18 एवं 19 दिसम्बर को एकांकी नाटक एवं इन्डोर स्टेडियम (बैंडमिन्टन), लहेरियासराय में 18 एवं 19 दिसम्बर को शास्त्रीय वाद्य वादन तथा चाक्षुष कला. दरभंगा क्लब, लहेरियासराय में 18 एवं 19 दिसम्बर को शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य व सुंगम संगीत, एमएल एकेडमी, लहेरियासराय में 18 दिसम्बर को वक्तृता प्रतियोगिता की जायेगी. निर्णायक मंडल में पटना से आये एवं दरभंगा जिला से नामित लोग होंगे. कार्यक्रम का समापन 19 को 4 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा.
BREAKING NEWS
राज्यस्तरीय युवा उत्सव आज से, जुटेंगे राज्यभर के प्रतिभागी
राज्यस्तरीय युवा उत्सव आज से, जुटेंगे राज्यभर के प्रतिभागीकई स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रमजिला प्रशासन ने आयोजन की सफलता को झोंकी ताकत दरभंगा. राज्य स्तरीय युवा उत्सव गुरुवार से प्रारंभ होगा. दरभंगा में आयोजित यह उत्सव शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव की तैयारी को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement