प्लानिंंग टीम का प्रशक्षिण सह कार्यशाला आयोजित

प्लानिंंग टीम का प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित घनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवो में इंदिरा आवास,जॉब कार्ड, कौशल विकास का सर्वेक्षण के लिए चार दिवसीय ब्लॉक प्लालिंग टीम प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई. इसका उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख अविनाश कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह प्रशिक्षण जीविका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:57 PM

प्लानिंंग टीम का प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित घनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन में बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवो में इंदिरा आवास,जॉब कार्ड, कौशल विकास का सर्वेक्षण के लिए चार दिवसीय ब्लॉक प्लालिंग टीम प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई. इसका उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख अविनाश कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह प्रशिक्षण जीविका ग्रामीण विकास विभाग घनश्यामपुर के द्वारा संचालित किया गया है. जीविका के प्रखण्ड कार्यक्रम अधिकारी मो. समीउल हसन के द्वारा पंचायत के सभी ऑगनवाड़ी सेविका, सहायिका,विकास मि़त्र, इंदिरा आवास सहायक,पंचायत रोजगार सेवक को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर बीडीओ अहमर अब्दाली , सीओ शम्भू ठाकुर, विकास मित्र रेखा देवी, सेविका उषा किरण सहित दर्जनों सरकारी कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version