शिकायत पर शीघ्र करावें जांच
शिकायत पर शीघ्र करावें जांचबेनीपुर . स्थानीय नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षदों द्वारा अखबारों में कार्यपालक अधिकारी द्वारा दिये गये विज्ञापन पर कई सवाल खड़ा करते हुए पूर्व जिप सदस्य विष्णु देव पासवान ने अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद निर्वाची अधिकारी को पत्र लिख पूरे मामले की जांच करने की मांग की. आवेदन […]
शिकायत पर शीघ्र करावें जांचबेनीपुर . स्थानीय नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षदों द्वारा अखबारों में कार्यपालक अधिकारी द्वारा दिये गये विज्ञापन पर कई सवाल खड़ा करते हुए पूर्व जिप सदस्य विष्णु देव पासवान ने अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद निर्वाची अधिकारी को पत्र लिख पूरे मामले की जांच करने की मांग की. आवेदन में उन्होंने कहा कि विगत तीन माह से आवास एवं शौचालय निर्माण के नाम पर आवेदन लिया जा रहा है और उसी समय से उक्त आरोपों से संबंधित शिकायत आता रहा है. इससे पूर्व ही इस तरह के ज्ञापन जारी क्यों नहीं किया गया साथ ही कार्यपालक अपने स्तर से इसकी जांच क्यों नहीं करा रहें हैं?