बीटीएम, एटीएम व लेखापाल की मेधा सूची जारी
बीटीएम, एटीएम व लेखापाल की मेधा सूची जारी24 तक कर सकते हैं दावा-आपत्तिबहादुरपुर, दरभंगा . जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषि कार्यालय को हाईटेक करने के लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. प्रखंड तकनीकि प्रबंंधक, सहायक तकनीकि प्रबंधक एवं लेखापाल के शेष बचे रिक्त पदों पर बहाल करने में विभाग जुटी है. […]
बीटीएम, एटीएम व लेखापाल की मेधा सूची जारी24 तक कर सकते हैं दावा-आपत्तिबहादुरपुर, दरभंगा . जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषि कार्यालय को हाईटेक करने के लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. प्रखंड तकनीकि प्रबंंधक, सहायक तकनीकि प्रबंधक एवं लेखापाल के शेष बचे रिक्त पदों पर बहाल करने में विभाग जुटी है. इसको लेकर जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक की गयी थी. आत्मा परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा ने बताया कि द्वितीय काउंसिलिंग में लिया गया प्रारुप मेधा सूची का प्रकाशन आत्मा दरभंगा के वेबसाइट एवं जिला दरभंगा एनआइसी के वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. इसके लिए अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक दावा-आपत्ति बहादुरपुर कृषि परिसर स्थित आत्मा कार्यालय में जमा कर सकते हैं. मालूम हो कि जिले के 18 प्रखंडों में कृषि कार्यालय के लिए प्रखंड तकनीकि प्रबंधक के 18, सहायक तकनीकि प्रबंधक के 28 तथा लेखापाल के 17 रिक्त पद इन सभी पदों पर नियुक्ति होने के पश्चात किसानों को काफ ी सुविधा होगी.