विधान पार्षद ने परिजनों को दी सांत्वना
विधान पार्षद ने परिजनों को दी सांत्वनागौड़ाबौराम. विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने खतबाड़ा व करकौली गांव पहुंचकर दूसरे राज्य में मजदूरी करने गये मजदूरों की मौत को लेकर उनके परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि काम के अभाव में ढेर सारे नौजवान दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश हैं. यदि […]
विधान पार्षद ने परिजनों को दी सांत्वनागौड़ाबौराम. विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने खतबाड़ा व करकौली गांव पहुंचकर दूसरे राज्य में मजदूरी करने गये मजदूरों की मौत को लेकर उनके परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि काम के अभाव में ढेर सारे नौजवान दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश हैं. यदि लोगों को यहां रोजगार मिल जाय तो उन्हें बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.