शक्षिक हैं नहीं तो छात्र कैसे करें क्लास
शिक्षक हैं नहीं तो छात्र कैसे करें क्लासअनुपस्थित छात्रों की वीसी ने काट दी थी हाजिरी फार्म भरने पर विभागाध्यक्ष ने लगायी रोकमामला पीजी नाट्य द्वितीय सेमेस्टर का दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी नाट्य विभाग के द्वितीय सेमेस्टर (2014-16) के छात्रों को विभाग की ओर से फार्म भरने पर रोक लगा दी […]
शिक्षक हैं नहीं तो छात्र कैसे करें क्लासअनुपस्थित छात्रों की वीसी ने काट दी थी हाजिरी फार्म भरने पर विभागाध्यक्ष ने लगायी रोकमामला पीजी नाट्य द्वितीय सेमेस्टर का दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी नाट्य विभाग के द्वितीय सेमेस्टर (2014-16) के छात्रों को विभाग की ओर से फार्म भरने पर रोक लगा दी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पीजी संगीत विभाग के निरीक्षण के लिए आये कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा ने छात्रों की उपस्थिति पंजी निकालकर सभी अनुपस्थित छात्रों की उपस्थिति कालम में उन्होंने अपने कलम से क्रास का निशान लगा दिया. इस कारण वे सभी छात्र अनुपस्थित सिद्ध हो गये. इस स्थिति के कारण विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पम नारायण ने इस विषय के नामांकित सारे छात्रों की अनुपस्थिति के कारण परीक्षा फार्म भरने पर रोक लगाने का आदेश विभागीय कर्मी को दे रखा है. हालांकि इसकी पुष्टि विभागाध्यक्ष ने भी की है. बता दें कि इस विषय में छात्रों का नामांकन 2014 से शुरू हुआ. इसमें रिक्त सीट के मुताबिक 40 छात्रों ने नामांकन भी लिया और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरकर पास भी कर गये और अब दूसरे सेमेस्टर की फार्म भरने की तिथि वगैरह विलंब शुल्क के विवि प्रशासन ने 19 दिसंबर तक निर्धारित कर चुकी है. ऐसी परिस्थिति में अगर फार्म भरने से उन्हें रोक दिया गया तो इनकी परीक्षा बाधित हो जायेगी. नामांकित छात्रों की मानें तो इस विषय में एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं हैं. पीजी संगीत विभागाध्यक्ष की ओर से इस विषय में शिक्षक उपलब्ध करवाने की मांग भी कई बार की जा चुकी है, बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन विभाग को इस विषय का शिक्षक उपलब्ध करवाने में आजतक असफल साबित हो रही है. इसकी पुष्टि भी विभागाध्यक्ष ने की है. ऐसी परिस्थिति में छात्रों का पक्ष है कि जब इस विषय में शिक्षक ही नहीं हैं तो आखिर कुलपति ने किस द्वेष के कारण मेरी उपस्थिति को काटकर मुझे परीक्षा फार्म स्वीकार नहीं करना चाहते हैं.