पीएनबी ने बांटे 5.26 करोड़ के ऋण
पीएनबी ने बांटे 5.26 करोड़ के ऋणदरभंगा. दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले के 113 ग्राहकों के बीच बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक सीआर दास ने 5.26 करोड़ के ऋण वितरित किये. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक ने कहा कि ऋणधारक समय पर ऋण राशि चुकाकर बैंक में अपनी और साख बढ़ा सकते हैं. […]
पीएनबी ने बांटे 5.26 करोड़ के ऋणदरभंगा. दरभंगा एवं समस्तीपुर जिले के 113 ग्राहकों के बीच बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक सीआर दास ने 5.26 करोड़ के ऋण वितरित किये. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक ने कहा कि ऋणधारक समय पर ऋण राशि चुकाकर बैंक में अपनी और साख बढ़ा सकते हैं. इसके बाद इससे अधिक ऋण प्राप्ति का उनका दावा भी बन जायेगा. उन्होंने ग्राहकों को बैंकों की ओर से चलायी जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर प्रभात कुमार, जीपी सिंह, अरूण कुमार, जीसी झा सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे.