बस-एम्बुलेंस की टक्कर में कई जख्मी
बस-एम्बुलेंस की टक्कर में कई जख्मीसदर, दरभंगा . बीके बीएम पथ में मखनाही गांव के निकट गुरुवार की शाम बस एवं एम्बुलेंस की सीधी टक्क र में कई यात्री घायल हो गये. इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर मब्बी पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के […]
बस-एम्बुलेंस की टक्कर में कई जख्मीसदर, दरभंगा . बीके बीएम पथ में मखनाही गांव के निकट गुरुवार की शाम बस एवं एम्बुलेंस की सीधी टक्क र में कई यात्री घायल हो गये. इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर मब्बी पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे यात्री से खचाखच बाबा ट्रैवेल्स दरभंगा से कमतौल की ओर जा रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही दरभंगा के आई हॉस्पीटल की एम्बुलेंस से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर जबरदस्त रहने के कारण दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. दुर्घटना के बाद चालक व खलासी भागने में सफल रहा.